चीन से बातचीत करना बकवास है, उसकी कुछ न सुनी जाए: जीडी बख्‍शी

  • 4 years ago
LAC पर तनाव के बीच भारत ने चीन से सटी सीमा पर लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक बड़ी संख्‍या में सैनिकों की तैनाती कर दी है. चीनी सैनिकों ने 29-30 अगस्त की रात को पैंगोंग त्‍सो में घुसपैठ की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें खदेड़ दिया था. चीन की हिमाकत पर रिटा. मेजर जनरल जीडी बख्शी ने कहा, पिछले तीन महीने से बात करते-करते हमारे मुंह से झाग निकल आई. यह बातचीत एक बकवास है. एक बहाना है. चीन की कोई भी बात नहीं सुनी जानी चाहिए. 
#MaiBhiSainik #DeshKiBahas