Bihar Assembly Election 2020: NDA में शामिल हुए मांझी, बोले शर्त बिना किया गठबंधन | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Former Bihar Chief Minister and President of Hindustan Awam Morcha Jitan Ram Manjhi has decided to join the NDA. He made a formal announcement on Wednesday. Jitan Ram Manjhi said that we have formed an alliance with the Janata Dal and have become part of the NDA. Jitan Ram Manjhi also targeted Lalu Prasad Yadav during this time. He said that we fell in the wrong circle of Lalu Prasad. There is nepotism in the Rashtriya Janata Dal.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी ने NDA से जुड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने बुधवार को इसका औपचारिक ऐलान कर दिया. जीतन राम मांझी ने कहा कि हमने जनता दल के साथ गठबंधन किया है और NDA का हिस्सा बन गए हैं. जीतन राम मांझी ने इस दौरान लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम लालू प्रसाद के गलत चक्कर में पड़ गए. राष्ट्रीय जनता दल में भाई-भतीजावाद है.

#BiharAssemblyElection2020 #JitanRamManjhi #NDA