अज्ञात वाहन एक युवक को टक्कर मारकर फरार

  • 4 years ago
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल। मौजूद ग्रामीणों ने घायल युवक को हाईवे एंबुलेंस की मदद से सी.एच.सी.पहुंचाया। भिलवल चौराहे जाते वक्त हुआ हादसा, दहिला गांव निवासी युवक किसी काम से जा रहा था भिलवल चौराहे। थाना लोनी कटरा क्षेत्र के भिलवल चौराहे की है घटना।