SHYAM SUNDAR BISHNOI की कौनसी जिद ने इन्हें अफसर बना दिया ?

  • 4 years ago
नमस्कार दोस्तों,

मैं ज्योतिप्रकाश दाधीच हमारे यूटयूब चैनल दी आफिसर्स पर आपका स्वागत करता हूं। दोस्तों कुछ लोग एक बार सरकारी नौकरी लग जाते हैं तो उसी में जिंदगी खपा देते हैं, मगर इस मामले में राजस्थान के श्याम सुंदर बिश्नोई की कहानी से हटकर है। ये अपनी एक जिद पूरी करने के लिए 12 बार सरकारी नौकरी लग चुके हैं।

तो आईए शुरू करते हैं दी आफिसर्स और जानते हैं कि श्याम सुंदर बिश्नोई की आखिर ऐसी कौनसी जिद थी जिसकी वजह से इन्होंने 11 बार लगी लगाई सरकारी नौकरी छोड़ दी।

दोस्तों आपको बता दें कि श्याम सुंदर बिश्नोई को बड़ा अफसर बनना था। इसलिए कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही ये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गए थे। खास बात यह थी कि ये जो भी भर्ती निकलती थी उसका फार्म भर देते थे।

तैयारी अच्छी होने के कारण श्याम सुंदर का चयन भी हो जाता था, मगर इन्होंने सरकारी नौकरी लगने के बाद भी बड़ा अफसर बनने का ख्वाब देखना और मेहनत करना नहीं छोड़ा। यही वजह है कि श्याम सुंदर वर्तमान में राजस्थन प्रशासनिक सेवा के अफसर हैं।। फिलहाल चित्तौड़गढ़ में बतौर एसडीएम कार्यरत हैं।

सबसे पहले जानिए श्याम सुंदर की नौकरियों के बारे में

श्याम सुंदर बिश्नोई वर्ष 2011 से लेकर 2016 के बीच 12 बार सरकारी नौकरी लग चुके हैं। सबसे पहले राजस्थान पुलिस में सीआईडी कांस्टेबल, फिर पटवारी,​ उसके बाद तीन बार शिक्षक, एक बार राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर, नगर पालिका में ईओ, जिला परिवहन अधिकरी, ग्राम सेवक, सहकारी बैंक में इंस्पेक्टर और 11 नंबर की नौकरी बतौर कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में लगी थी। 12वीं बार में ये आरएएस अफसर बने।

अब जानिए कौन हैं श्याम सुंदर बिश्नोई

श्याम सुंदर बिश्नोई का जन्म 7 फरवरी 1988 को राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजूवाला के गांव गुलुवाली के धूड़ाराम बिश्नोई व सुशीला देवी के घर में हुआ। गांव के सरकारी स्कूल से शुरुआती शिक्षा करने के बाद बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से स्नातक व भूगोल, इतिहास में एमए फिर बीएड किया। ये भूगोल विषय से नेट भी कर चुके हैं। आरएएस परीक्षा 2016 में 14वीं रैंक हासिल की। आरएएस में यह इनका चौथा प्रयास था।

श्याम सुंदर बिश्नोई का परिवार

श्याम सुंदर के पिता धूड़ाराम किसान हैं। खेती करके बेटे को पढ़ाया-लिखाया और काबिल बनाया। खुद भी पिता के साथ खेती करते थे। इनके दो भाई संदीप कुमार, पवन व एक बहन सुमित्रा है। छोटा संदीप कुमार राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल है, जो वर्तमान में बीकानेर में तैनात है। वहीं, दूसरा भाई पवन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा है। श्याम सुंदर की शादी मनीषा बिश्नोई से हुई है। मनीषा ने एमए, बीएड व एलएलबी कर रखी है। इनके तीन साल की बेटी मनस्वी है।

आईपीएस प्रेमसुख डेलू हैं प्रेरणा स्रोत

श्याम सुंदर बिश्नोई बताते हैं कि वे आईपीएस अधिकारी प्रेमसुख डेलू को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं। उनकी पढ़ाई के प्रति लगन और आगे बढ़ने की ललक ने इन्हें प्रेरित किया। दोनों ने बीकानेर में रूम किराए पर लेकर साथ ही पढ़ाई पूरी की। डेलू वर्तमान में गुजरात के अम्बरेली में बतौर एसपी तैनात हैं। प्रेमसुख डेलू रिश्ते में इनके चचेरे भाई भी लगते हैं। डेलू की दादी श्याम सुंदर के पिता की बुआ हैं।


दोस्तों दी आफिसर्स की यह स्टोरी आपको कैसी लगी। हमें कमेंट करके जरूर बताएं। चैनल सब्सक्राइब भी करना नहीं भूलें।
धन्यवाद

Category

People

Recommended