नवादाः अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो नाबालिग सहित तीन की मौत, पसरा मातम

  • 4 years ago
नवादा । बिहार के नवादा जिले के गोविन्दपुर एवं अकबरपुर थानाक्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो नाबालिग समेत 3 लोगों की मौत हो गयी है । पहली घटना गोविंदपुर प्रखंड के सर्वहन्नपुर में घटी, जहां आहार में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई। जिसकी पहचान 45 वर्षीय जीवमुनि राम की रूप में कई गई। मृतक के भाई रामोतार मांझी ने बताया जीवमुनि राम शौच के बाद आहार में हाथ धोने गए थे, तभी पैर फिसल गया और डूबकर मौत हो गई है ।