जमीनी विवाद में पुलिस पर पथराव, जमीन पर कब्जे की शिकायत पर गई थी पुलिस

  • 4 years ago
फ़िरोज़ाबाद थाना दक्षिण के परमेश्वर गेट के पास जमीनी विबाद के चलते हुआ झगड़ा ,झगड़े के दौरान भीड़ ने पुलिस के साथ की अभ्रदता ,इस दौरान बचाब में पुलिस ने की फायरिंग ,फायरिंग के दौरान दरोगा अपनी सर्विस रिबोल्बर लेकर भीड़ के पीछे भागते नजर आए ,मामला थाना दक्षिण के परमेश्वर गेट का है

मामला फ़िरोज़ाबाद थाना दक्षिण के परमेश्वर गेट की है जहाँ जमीनी विबाद की सूचना पर इलाका पुलिस पहुचीं ,पुलिस के पहुचने के बाद एक पक्ष जमीन पर कब्जा करना चाह रहा था जिसके चलते पुलिस और आरोपी पक्ष के बीच कहासुनी हो गई ,इस दौरान भीड़ ने पुलिस के साथ अभ्रदता कर दी ,फिर क्या था दरोगा ने अपनी सर्विस रिबोल्बर से फायरिंग कर दी ,मौके पर और पुलिस भी पहुँच गई ,इस दौरान पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामला दर्ज किया गया है एक कि गिरफ्तारी की गई है वही और गिरफ्तारी जारी है ।

#Firozabad #JaminiVivad #FirozabadPolice

Recommended