जाकिर नाइक की बात में गोडसे को याद करने लगेः माजिद हैदरी

  • 4 years ago
माजिद हैदरी ने कहा कि जाकिर नाईक पर इल्जाम है कि बांग्लादेश पर जो हमला हुआ है उसके आरोपियों में एक चेला उनका था. अब गुरू का चेला अगर कोई ऐसी हरकत करता है तो सजा क्या गुरू को दी जाएगी. इस हिसाब से नाथूराम गोडसे ने अगर महात्मा गांधी को गोली मारी तो क्या सावरकर को दोषी ठहराएंगे. आखिर नाथूराम गोडसे भी तो सावरकर के चेले ही थे.
#ZakirNaik #Jehad #DeshKiBahas