IPL 2020: KKR shares a glimpse of team Members Luxurious Hotel Room, See Pictures | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
IPL 2020: KKR shares a glimpse of team Members Luxurious Hotel Room in Abu Dhabi. The Indian Premier League IPL franchises have reached UAE to compete in 13th edition of the league IPL 2020. For the next 7 days players are locked in their rooms. Neither they can meet their team-mates nor they can come out of their rooms.

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और क्वांरटाइन में वक्त बिता रही हैं। खिलाड़ी अपने होटल के कमरों में ही एक्सरसाइज और अलग-अलग तरह से ट्रेनिंग कर खुद को फिट रखने की कोशिश में जुटे हैं। आईपीएल के मैचों का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया।