पत्नी ने लगाए पति पर साली को लेकर भागने का आरोप

  • 4 years ago
पत्नी ने लगाए पति पर साली को लेकर भागने का आरोप
#lockdown #coronavirus #corona #patni #pati #aarop
जेल कॉलोनी में रहने वाले देवेंद्र सिपाही की पत्नी अनीता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति उसको मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से आए दिन प्रताड़ित करता है।साथ ही उसको आये दिन मारता और पिटता भी है।आरोपी सिपाही देवेंद्र में महिला के साथ मारपीट करके उसको घर में बच्चों के साथ कैद कर दिया था। महिला का कहना है कि जिला जेल अधीक्षक ने उसे घर से मुक्त कराकर खाना खिलाया।पीड़ित महिला ने बच्चों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है। उधर इस घटना को लेकर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने फोन पर बताया कि जेल में सिपाही के पद पर तैनात देवेंद्र की पत्नी अनीता ने अपने पति पर शारीरिक व मानसिक रूप से शोषण करने का आरोप लगाया है। इस घटना को लेकर जांच की जा रही है। सही पाए जाने पर सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।