इंदौर शहर और उसके आसपास क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के अनुसार शहर में पिछले 24 घंटे में आज सुबह 8:00 बजे तक 10.3 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। इसके पहले अगस्त महीने में 1 दिन में सर्वाधिक बारिश 10 अगस्त 1981 को हुई थी। सीजन में कुल मिलाकर अब तक शहर में 32 इंच बारिश हो गई है। जो वाषिक औसत से केवल तीन इंच कम है। इंदौर के करीब हातोद व यशवंत सागर के पास के सभी गांव में पानी भर गया है। छावनी पारसी मोहल्ला, जूनी इंदौर रेलवे क्रॉसिंग के पास, इंदौर नेमावर रोड़ अरनियाकुन्ड सब जलमग्न हो गए हैं। इंदौर के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति है। राजधानी भोपाल में भी लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए है। सड़क पानी से डूबी हुई है। शहर के साकेत नगर,सेफिया कॉलेज, बाल विहार, कोलार और होशंगाबाद रोड की कई कॉलोनियां पानी में डूब गई है। पाल, इंदौर और होशंगाबाद में लगातार भारी बारिश के चलते लगातार खराब हो रहे हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाई है जिसमें वो अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश देंगे।
Category
🗞
News