शामली: तहसील में नौकरी लगवाने के नाम पर 30 हजार की ठगी

  • 4 years ago
शामली। तहसील में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक व युवती ने पीडित से 30 हजार रूपये ठग लिये। पीडित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। नगर के मौहल्ला पंसारियान निवासी सावेज अंसारी पुत्र आबिद अंसारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह शहर के हनुमान रोड स्थित एनआईआईसीटीसी कम्प्यूटर सैंटर पर ओ लेवर का कोर्स कर रहा था। वहा पर अध्यापक के रूप में कार्य करने वाली मोनिका शर्मा निवासी काकानगर व ललित निवासी गांव भूरा ने तहसील में नौकरी लगवाये जाने की बात कहते हुए बहला फुसला लिया और 30 हजार रूपये लेते हुए जल्द की नौकरी लगवाये जाने की बात कही गई। लेकिन कई माह बीत जाने के बावजूद भी नौकरी न लगने पर दोनों से बात की गई तो पहले तो उन्होने झूठे वायदे किए और अब पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। वही युवती ने झिझाना रोड पर अपना कोचिंग सैंटर भी खोल लिया है। आरोप है कि युवक व युवती द्वारा दर्जनों लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रूपये ठगे गए है। पीडित सावेज ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर ठग युवक व युवती के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Category

🗞
News

Recommended