Andhra Pradesh: कुर्नूल के पावर स्टेशन में लगी भीषण आग, कई कर्मचारी आग में फंसे

  • 4 years ago
तेलंगाना में श्रीशैलम में लेफ्ट बैंक पावर हाउस में गुरुवार देर रात आग लग गई। एतमाकुर फायर स्टेशन, कुरनूल से दमकल की गाड़ी फिलहाल तैनात है। दस लोगों को बचाया गया, जिनमें से 6 का श्रीशैलम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि अभी भी नौ लोगों के फंसे हो सकते हैं।#Kurnoolpowerstationfire #AndhraPradeshnews #FireNews