पटियाली में अवैध संचालित क्लीनिक पर डिप्टी सीएमओ का छापा

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज के पटियाली कस्बा में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक को आज गुरुवार को डिप्टी सीएमओ ने सीज कर दिया है। वही क्लीनिक संचालक के खिलाफ पटियाली कोतवाली में तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। आपको बतादें कि गत दिनों पटियाली क्षेत्र के दरियागंज की रहने वाली प्रसूता संध्या को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद परिजनो ने उसे पटियाली प्राइवेट नर्सिंग होम मीरा साहू के यहां ले गए। वही प्रसव के दौरान प्रसूता ने मृत बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद प्रसूता के रक्त स्राव होने लगा वही हड़बड़ाहट में प्रसूता का पति व परिजन उसे प्राइवेट चिकित्सक के यहां दूसरी जगह ले गए जहां से हालत बिगड़ती देख चिकित्सक ने बाहर ले जाने की सलाह दी। वही मामला बिगड़ता देख परिजन सीएससी पटियाली लेकर पहुंचे सीएससी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में हालत सुधार ना होने पर प्रसूता को अलीगढ़ भेज दिया गया। अगले ही दिन इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। जच्चा-बच्चा की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रतिमा श्रीवास्तव के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ अविनाश कुमार एवं सीएचसी प्रभारी उत्कर्ष एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ अंजू यादव ने मौके पर पहुंचकर क्लीनिक को पूरी तरह सील कर दिया।