Coroan in MP: बंदिश के बावजूद Gotmar Mela 2020 मेले में हुई पत्थरबाजी, 110 घायल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Despite the havoc of Coronavirus in the country, this time the Gotmar Mela held every year in Chhindwara in Madhya Pradesh was also organized. In this fair, people from two villages throw stones at each other. On Wednesday, 110 people were injured in this fair held in Pandhurna area of Chhindwara, while a police car was also damaged.

कोरोना के भय और प्रशासन की बंदिश के बावजूद मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में हर साल आयोजित किए जाने वाले गोटमार मेले का इस बार भी आयोजन किया गया. मेले को रोकने के लिए करीब 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती गई, लेकिन गोटमार मेले के आयोजन को रोका जा सका. दो गांव पांढुर्णा और सावरगांव के लोगों ने एक-दूसरे पर खूब पत्थर बरसाए, जिसमें 110 लोग घायल हो गए। वहीं पुलिस की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त भी हो गई है. मेले के दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें साफ दिख रहा है कि यहां न तो कोरोनावायरस का खौफ है न पुलिस का डर.

#ChhindwaraGotmarMela #ChhindwaraPolice #MadhyaPradesh

Recommended