विघ्नहर्ता घर-घर में विराजने के लिए बेताब, कोरोना से मूर्तिकला पर असर दिखा

  • 4 years ago
मंदसौर जिले के दुधाखेड़ी माताजी में कई समय से मूर्तियां बनाने वाले कलाकार उज्जैन से आकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अनोखी तरीके से भगवान की मूर्तियां बनाकर बाजारों में बेचते हैं। उनका कहना है की कोरोना के कारण बहुत कम मुर्तिया बिक रही है। एक दो दिनों में विघ्नहर्ता मंगलकर्ता श्री गणेश का उत्सव आने वाला है उसको लेकर गणेश जी की कई रूपों में दिखाई दे रही है। श्री गणेश जी की बाजारों में मूर्तियां कलाकारों द्वारा बनाकर बेची जा रही है।  कलाकारो द्वारा मूर्तियां दुधाखेड़ी माताजी में गणेश जी की बनाते हुवे मिडियाकर्मीयो ने कैद की। यह लोग मुर्तिया बनाकर आसपास के क्षेत्र में बेचने के लिए बाजारो में सज रही है जिससे कलाकारों की कला देखकर एक अलग ही एहसास होता है कि भगवान की इतनी रोचक एवं कलात्मक तरीके से मूर्तियां बनाकर कलाकार द्वारा बाजारों में बेची जाती है।