मामला सहसवान के सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का है, जहां ₹200 से लेकर ₹500 तक ले लिए जाते हैं, आधार कार्ड बनाने के नाम पर। सबसे बड़ी बात फार्म भरने के नाम पर भी ले लिए जाते हैं ₹20 से ₹50 तक। डीएम साहब यह गरीब जनता जाए तो कहां जाए। बिन पैसे के नहीं बनाए जाते आधार कार्ड। इस गरीब जनता को इन दलालों से न्याय दिलाओ साहब! मामला सहसवान के सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का है। जहां आधार कार्ड को लेकर अफरा तफरी मची हुई है तो वहीं दूसरी ओर आधार कार्ड को लेकर विद्यार्थियों के एडमिशन नहीं हो रहे। आधार कार्ड को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे विद्यार्थी। जिनके जीवन के साथ हो रहा खिलवाड़। बिना दलाली के नहीं बनाए जाते आधार कार्ड आधार कार्ड को लेकर सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में बाहर से लेकर अंदर तक बिना पैसे के कोई काम नहीं होता। वही इन आधार कार्ड बनाने वालों का यही कहना है कि यह पैसा हम ऊपर तक देते हैं! इस वीडियो में देख कर आप खुद अंदाजा लगा लीजिए कि सर्व यूपी ग्रामीण बैंक पर आधार कार्ड को लेकर किस तरह चल रहा दलाली का खेल, तो वहीं दूसरी ओर खुले आम उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां तो वहीं दूसरी ओर लेनदेन को लेकर जमकर हो रहा वीडियो वायरल। कब तक शासन व प्रशासन को गुमराह करते रहेंगे यह दलाल। ऐसे दलालों पर शासन व प्रशासन कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करेंगी। जब तक यह अपनी दलाली करने से नहीं आएंगे बाज। अब देखना यह है कि शासन व प्रशासन इन दलालों पर अपनी क्या कार्रवाई करता है!
Category
🗞
News