#BreakingNews: ACB ने 1000 ₹ के साथ डा.ज्ञानेंद्र बंसल को रंगे हाथो किया गिरफ्तार, टोंक के जनाना अस्पताल में थे तैनात

  • 4 years ago
टोंक जनाना अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर ज्ञानेंद्र बंसल 1000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार
टोंक (नासिर खान)
टोंक में एसीबी ने की एक डॉक्टर पे रिश्वत लेते हुए कार्यवाही डॉक्टर मरीज को देखने के एवज में लेता था रुपए साथ ही डॉक्टर से टोंक की जनता भी बहुत परेशान थी बिना पैसे लिए मरीज को नहीं देखता था घूसखोर डॉक्टर कई बार शिकायत भी की गई लेकिन बच के निकल जाता था कई जिसने रिश्वत देने से मना किया उसको सिर्फ परेशानी ओर धक्के खाने के आलावा कुछ नहीं मिलता था एक मामला बीच के दिनों में आया था कि डॉक्टर बंसल ने सोनोग्राफी देख के दो महीने का बोला था लेकिन कुछ घंटे बाद ही डिलेवरी हो गई डॉक्टर बंसल को जब उसके स्टाफ से सूचना दी गई तो डॉक्टर ने आने से साफ मना कर दिया मजबूरन पीड़ित की सास ने ही डिलेवरी करवाई साथ ही उसको दो घंटे तक पटखा रखा लेकिन डॉक्टर घूसखोर बंसल ने नहीं देखा क्यू के उस पीड़ित ने डॉक्टर का पेट नहीं भरा था उसकी मोटी रकम की मांग पूरी नहीं हुई थी एक मामला मोती बाग़ कब्रिस्तान के पास का भी यही था लेकिन उसकी देखरेख नहीं होने की वजह से उसकी जयपुर लेे जाते समय मौत हो गई और उसके बच्चे यतीम हो गए ।
उसकी शिकायत भी हॉस्पिटल में दी गई लेकिन प्रभारी बंसल खुद थे तो कार्यवाही नहीं हो पाई टोंक विधायक सचिन पायलेट के दौरे से पहले इस घटना को अंजाम दिया गया आखिर कार भ्रष्टाचार कब ख़तम होगा बिना पैसे लिए सरकारी कर्मचारी काम करना ही भी नहीं चाहता कब लगेगी लगाम ऐसे घूसखोर अधिकारियों पे
टोंक विधायक सचिन पायलेट टोंक के दौरे पर है उनके क्षेत्र में जब के लूट हो रही है कई अधिकारी इसमें शामिल है इसको रोकने के लिए पायलेट कदम उठा सकते है या फिर मामले को रफा दफा कर दिया जाएगा ।

Recommended