PM Cares Fund पर आया Supreme Court का Verdict, BJP ने Rahul Gandhi को घेरा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The petition filed for the PM Cares Fund was heard in the Supreme Court. After the hearing, the Supreme Court has rejected the demand to transfer PM Cares Fund to NDRF. The Supreme Court dismissed the petition against PM Cares and said that the NDRF Corona formed in November 2019 is sufficient to deal with the crisis. There is no need to separate any new action plans and minimum standards. The Supreme Court's decision on PM Cares Fund has been welcomed by BJP and has strongly attacked Rahul Gandhi. And big news of the day.

पीएम केअर्स फंड को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पीएम केअर्स फंड को NDRF में ट्रांसफर करने की मांग खारिज कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने पीएम केअर्स के खिलाफ याचिका खारिज करते हुए कहा कि नवंबर 2019 में बनाई गई NDRF कोरोना संकट से निपटने के लिए पर्याप्त है. किसी नए एक्शन प्लान और न्यूनतम मानकों को अलग करने की आवश्यकता नहीं है. पीएम केअर्स फंड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बीजेपी ने स्वागत किया है और राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया है. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Recommended