देववाणी एप पर मिलेगा कोर्स का कंटेंट

  • 4 years ago
देववाणी एप पर मिलेगा कोर्स का कंटेंट
संस्कृत शिक्षा के स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा
तीसरी से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के कोर्स का कंटेंट एप पर

कोविड 19 के दौर में जहां बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और उन्हें ऑनलाइन क्लास का सहारा लेना पड़ रहा है ऐसे समय में स्टूडेंट्स को उनके कोर्स के मुताबिक कंटेंट अब मोबाइल पर ही मिल सकेगा। खास बात यह होगी कि वह न केवल कंटेंट को पढ़ सकेंगे बल्कि अपना आकलन भी खुद कर सकेंगे। और यह सब संभव होगा देववाणी एप से। इस एप की आज संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने लॉन्चिंग की। एसएस आईईआरटी महापुरा ने संस्कृत शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों के लिए यह एप तैयार किया है। एप का फायदा संस्कृत शिक्षा के तीसरी कक्षा से 12वीं तक के तकरीबन 25 हजार से भी अधिक विद्यार्थियों को मिल सकेगा।
निशुल्क कर सकेंगे डाउनलोड
आपको बता दें कि इस एप को विद्यार्थी गूगल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद उन्हें इस पर अपना प्रोफाइल बनाना होगा। जिससे उन्हें उनकी कक्षा के मुताबिक एप में कंटेंट उपलब्ध होगा। इसमें विषय से संबंधित वीडियो भी अपलोड किए गए हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा भी मिलेगी। आपको बता दें कि इस एप के जरिए विद्यार्थी खुद अपना असेसमेंट कर सकेंगे। उन्हें अपनी कमियों का पता चलेगा साथ ही उन्हें दूर करने में भी एप की मदद मिलेगी। उनके टेस्ट के माक्र्स एप के सर्वर पर सेव होंगे। इतना ही नहीं उनके कोर्स के मुताबिक इस एप पर ई कंटेंट को नियमित रूप से अपडेट भी किया जाएगा।