Sports: IPL 2020 का नया स्‍पॉन्‍सर, जानिए किन कंपनियां में है टक्‍कर

  • 4 years ago
IPL 2020| IPL 13| IPL Big News| IPL Sponsorship| IPL Title Sponsorship| BCCI| IPL Deals| New IPL Sponsor| TATA| Amazon| Beejous| Dream 11| Patanjali| Unacademy|

अब आईपीएल 2020 को नया स्‍पॉन्‍सर मिलने वाला है. हालांकि इस बीच कई बड़ी कंपनियों के बीच जबरदस्‍त टक्‍कर देखने के लिए मिल रही है. अभी तक जो कंपनियां किसी न किसी रूप में क्रिकेट से जुड़ी हुई हैं, वह तो कड़ा मुकाबला कर ही रही हैं, साथ ही इस बार कुछ नई कंपनियां भी दांव खेलने के लिए तैयार बैठी हैं. माना जा रहा है अब किसी भी वक्‍त नए स्‍पॉन्‍सर का ऐलान बीसीसीआई की ओर से कर दिया जाएगा. आज इसी आईपीएल स्‍पॉन्‍सरशिप की बात करेंगे.

#IPL2020 #IPL13 #IPLSponsorship

Recommended