This Day in Sports History : Michael Holding destroyed England by taking 14 wickets | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
On this day in 1976, Michael Holding, bowled a fierce spell to take 14 wickets in the match against England at The Oval. On a batting paradise, Holding bounded to the crease like a turbo-charged engine to send shivers down the spine of the opposition ranks. Holding just took the pitch out of the equation by bowling at lightning quick pace. Only Denis Amiss, the Warwickshire opening partner was able to withstand Holding bowling with fire and brimstone.

टॉस हुआ और टॉस जीतकर विंडीज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सर विवियन रिचर्ड्स ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बना दिया. रिचर्ड्स तिहरे शतक से चूक गए पर टीम का स्कोर पहली पारी में 687 जा पहुंचा. इसके बाद बल्लेबाजी करने आई अंग्रेज टीम की खबर माइकल होल्डिंग ने खूब ली. अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर पहली पारी में माइकल होल्डिंग ने 92 रन देकर आठ विकेट चटकाए. साथ ही बाउंसर मार-मार के अंग्रेजों के कान लाल कर दिए. इंग्लैंड की पहली पारी 435 रनों पर सिमटी. इसके बाद विंडीज ने बिना विकेट गंवाए 182 रन ठोक दिए. इंग्लैंड को जीत के लिए 435 का टार्गेट मिला. पर माइकल होल्डिंग की कहर बरपाती गेंदों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.

#MichaelHolding #WestIndies #England

Recommended