डबल डेकर बस में लगी भीषण आग

  • 4 years ago
फ़िरोज़ाबाद आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र में स्लीपर बस में लगी आग ,एक की मौत 3 घायल ,विहार से गुजरात जा रही थी बस ,इसी दरम्यान डिवाइडर से बस टकराने के बाद लगी आग ,मौके पर एक कि मौत 3 घायल ,घायलों को कराया गया अस्पताल भर्ती ,बस के अंदर 10 स्टाफ सहित 72 लोग सवार थे ,विहार से गुजरात के अहमदाबाद जा रही बस आज सुबह करीब 5 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाडर से टकरा गई ,टकराने के बाद बस में आग लग गई और इसमें एक की मौत हो गई ,घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है ,बाकी सभी सुरक्षित यात्रियों को भेजा गया है ।

#Firozabad #Bus #Aag #RoadAccident

Recommended