मकान की बालकनी का मलबा सिर पर गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत

  • 4 years ago
जोधपुर. शहर के मसूरिया के पास बलदेव नगर क्षेत्र में एक मकान की बालकनी गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त बालकानी गिर गई। बालकनी के मलबे से सिर में गम्भीर चोट से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर देवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो दिन से हो रही बारिश से क्षतिग्रस्त बालकनी गीली होने से निचे आ गिरी। एेसे में वहां उपस्थित एक व्यक्ति के ऊपर बालकनी का मलबा आ गिरा। मलबे से व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं।