कानून को हाथ में लेने की अनुमति किसी को नहीं : मेजर जनरल जीडी बख्शी

  • 4 years ago
रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल जीडी बख्शी ने बेंगलुरु दंगे पर कहा कि किसी को कानून को हाथ में लेने की अनुमति नहीं. देश के कानून के अंतर्गत किसी को हक नहीं है कि आप पुलिस पर हमला करें, ये स्वीकार नहीं है. क्या आपके पास पब्लिक प्रॉपर्टी को जलाने का हक है. अगर आपको ज्यादा आक्रोश है तो अपनी कार जला दीजिए. लेकिन लोगों ने पुलिस स्टेशन भी जला दिया है, अब बचा क्या है.
#BengaluruRiots #DeshKiBahas