शासन के निर्देश अनुसार अनुभाग स्तर पर हुई कोरोना महामारी के लिये समिति गठित

  • 4 years ago
शासन के निर्देश अनुसार अनुभाग स्तर पर हुई कोरोना महामारी के लिये समिति हुई गठित। शासन के निर्देश अनुसार अनुभाग स्तर पर कोरोना महामारी के लिये समिति हुई गठित, जिसमे लोगों को इस महामारी को लेकर जागरूक किया जायेगा, साथ ही गाँव गाँव मे कोविड19 के सेम्पल लिए जाएंगे। लोगों में जागरूकता लाई जाएगी, कोरोना से किस प्रकार सुरक्षित रहे ओर किस किस प्रकार की सावधानी रखें। साथ ही पॉजिटिव हुवे युवक की छुट्टी होने पर सभी जनप्रतिनिधी व अधिकारियों ने उनके घर जाकर उनका स्वागत किया और कंटेन्मेंट क्षेत्र हटाया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय, एसडीएम पुरषोत्तम कुमार, तहसीलदार शिवराम कनासे, जनपद पंचायत सीईओ रविकांत ऊके, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर अनुज कुमार शाल्या, ब्लॉक अध्यक्ष रमेशचंद्र गनावा, जनपद अध्यक्ष रमेश मालवीय, यशोदा बैरागी, अब्दुल वहाब खान, विश्राम सिंह कराडा, भवँर सिंह इशाकपुर, हरलाल मालवीय, भवँर सिंग मुकाती, कालु बाबा, मोहन पलोड़, दरबार सिंह रुनजी, इक़रार मंसुरी, मनोज मकवाना, जितेन्द्र मकवाना, आदि अधिकारी व जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।