जश्लोक हास्पिटल ने जच्चा-बच्चा को पहुंचा दिया परलोक

  • 4 years ago
यूपी के सुल्तानपुर में एक प्राइवेट हास्पिटल में डाक्टर द्वारा बरती गई लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की जान चली गई। जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने हास्पिटल में जमकर हंगामा काटा। कुछ समय में मीडिया पहुंच गई, तो डाक्टर के गुर्गों ने मीडिया के साथ बदसलूकी की। हालांकि बाद में बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को तितर बितर किया। कोतवाल ने बताया कि परिजनो की ओर से तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।    दरअस्ल जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के तिवारीपुर चंदौर गांव निवासी प्रदीप तिवारी की पत्नी पूजा तिवारी को परिवार वालों ने मंगलवार देर रात शहर के डिहवा मोहल्ले में स्थित यश्लोक हास्पिटल में भर्ती कराया था। वो गर्भ से थी और उसको पीड़ा अधिक थी। मृतका पूजा के देवर बिक्कू तिवारी ने बताया कि हास्पिटल के डाक्टर बीके शुक्ला को रात को फोन किया गया। उन्होंने पेशेंट को लाकर एडमिट कराने को कहा था। बुधवार दोपहर बच्ची पैदा हुई और 40 मिनट बाद स्टाफ ने बताया कि बच्ची मर गई है। बिक्कू ने बताया कि डाक्टर ने कहा कि पूजा को कुछ नहीं होगा। इसके बाद हम सभी बच्ची का अंतिम संस्कार करने गांव जा ही रहे थे कि रास्ते में फोन आया कि पूजा को कोरोना का लक्षण हो गया है वो किसी भी प्रकार से बच नहीं सकती हैं। डाक्टर ने कहा कि एंबुलेंस में भेज दे रहा हूं और पुलिस वालों को मालूम नहीं पड़ेगा। हम लोग जब यहां पहुंचे तो डाक्टर यहां से भाग गए थे। बता दें कि हास्पिटल में रात तक परिजनों ने हंगामा किया, सभी दोषी डाक्टर के विरुद्ध कार्यवाई चाहते थे। बता दें कि उक्त हास्पिटल में पूर्व में भी ऐसी तमाम घटनाएं घटित हो चुकी हैं।