ट्रको की हड़ताल जारी, शाजापुर जिले से भी मिला भारी समर्थन

  • 4 years ago
इन दिनों बड़े स्तर पर ट्रकों की हड़ताल प्रदेश में चल रही है। ट्रकों की हड़ताल को शाजापुर से भी समर्थन। ट्रक ऑपरेटर एवं छोटी गाड़ी के ऑपरेटरों ने दिया है और ट्रांसपोर्टर ने भी दिया है। शाजापुर के हजारों वाहन हड़ताल के चलते नहीं चल रहे हैं और ट्रांसपोर्ट भी बंद है।