Mathura : द्वारकाधीश मंदिर में जन्म उत्सव की धूम

  • 4 years ago
मथुरा । जन्माष्टमी का पर्व कोरोनावायरस की भेंट चढ गया जन्माष्टमी पर लाखों श्रद्धालु भगवान का दीदार करने के लिए आते थे आज मंदिरों में सन्नाटा पड़ा हुआ है और मंदिर से संबंधित लोग ही मंदिर में भगवान की सेवा कर रहे हैं । वहीं श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह से ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में पाबंदी है । साथ ही भक्त अपने भगवान के दर्शन लाइव प्रसारण के माध्यम से कर सकेंगे ।

अजन्में के जन्म से पूर्व भगवान द्वारकाधीश भगवान मंदिर मैं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वही भगवान द्वारकाधीश के मंदिर में विधि विधान से ठाकुर जी के जन्म से पूर्व सेवा पूजा की गई । द्वारकाधीश मंदिर के मीडिया प्रभारी एडवोकेट राकेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़े धूमधाम से अजन्में के जन्म को मनाया जा रहा है । मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया है और इस बार लाइव प्रसारण के माध्यम से भक्त अपने भगवान के दर्शन कर सकेंगे । उन्होंने यह भी बताया कि कि कोरोनावायरस के चलते मंदिर के अंदर किसी भक्तों को प्रवेश नहीं दिया गया है और मंदिर के अंदर सेवायत पुजारी निरंतर भगवान की सेवा में लगे हुए हैं । राकेश तिवारी ने बताया कि भगवान का पंचामृत हुआ उसके बाद श्रंगार हुआ और राजभोग के दर्शन खोलें और लगातार भगवान भक्तों को लाइव प्रसारण के माध्यम से दर्शन दे रहे हैं । अन्य प्रोग्राम मंदिर प्रांगण में चल रहे हैं ।

#Mathura #Dwarkadhirsh #Mandir #JanmUtsav

Category

🗞
News

Recommended