Wasim Akram criticises Azhar Ali's captaincy says remove him from captaincy | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Fast bowling great Wasim Akram has come down heavily on Pakistan captain Azhar Ali for his decisions during the first Test against England, saying he "missed a trick quite a few times in the visitors three-wicket defeat here.Akram was particularly critical of Ali's decision to under-bowl pacer Naseem Shah, who was used for just 13 overs out of 82 in the second innings while defending a target of 277.

पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह से हार मिली उससे पूर्व दिग्गजों ने टीम के कप्तान को जमकर इसके लिए कोसा। वहीं टीम के पूर्व तेज तेंदबाज वसीम अकरम ने यहां तक कह दिया कि अगर अजहर अली अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी के दो मुकाबले नहीं जीत पाते हैं तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी को नए कप्तान की तलाश करनी चाहिए। इंग्लैडं के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान जीत की स्थिति में थी, लेकिन दूसरी पारी में खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

#WasimAkram #AzharAli #ENGvsPAK