James Anderson will address the media on the growing speculation of his retirement | Oneindia Sports

  • 4 years ago
England fast bowler James Anderson will address the media on Monday with the growing speculation of him announcing retirement, according to a report in Dailymail.co.uk.Anderson is close to the 600-wicket milestone, but has only managed to bag six wickets in his last three Tests. The speculation is rife that the 38-year-old could be rested for the second Test against Pakistan at Ageas Bowl on Thursday.

इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने स्पष्ट कर दिया है कि वे जल्द क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं। हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आई थी कि जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट को भी इस समर सीजन के बाद अलविदा कहना चाहते हैं, लेकिन सोमवार को जेम्स एंडरसन ने खुद इस बात का खंडन किया है और कहा है उनका इस सत्र के अंत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। एंडरसन ने ये भी बताया है कि वे कब संन्यास ले सकते हैं।

#JamesAnderson #JamesAndersonretirement #EnglandFastBowler

Recommended