Coronavirus : Indian Economy को लेकर Manmohan Singh ने मोदी सरकार को दिए सुझाव | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The coronavirus epidemic has severely affected the country's economy. Even before the onset of the epidemic, many sectors of the country, such as the auto sector, the telecom sector were going through a difficult phase .. But now after the epidemic, this problem is affecting the employment and economic capacity of the general public .... Although the government is giving financial assistance to many industries to support the economy, but former Prime Minister Dr. Manmohan Singh says that the government will have to take some big steps to manage the economy for the next few years.

कोरोनावायरस महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है. महामारी के शुरू होने के पहले ही देश के कई सेक्टर, जैसे- ऑटो सेक्टर, टेलीकॉम सेक्टर मुश्किल दौर से गुजर रहे थे..लेकिन अब महामारी के बाद ये समस्या आम जनता के रोजगार और आर्थिक क्षमता को प्रभावित कर रही है....हालांकि सरकार अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए कई उद्योगों को आर्थिक सहायता दे रही है, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का कहना है कि सरकार को अगले कुछ सालों तक अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए कुछ बड़े कदम उठाने होंगे.

#IndianEconomy #ManmohanSingh

Recommended