Rahul Gandhi का Modi Government पर हमला, कहा- 2 करोड़ नौकरी देने का वादा अधूरा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Former Congress President Rahul Gandhi has started an online campaign demanding jobs for the unemployed youth of the country. Launching the 'Rozgar Do' campaign, Rahul Gandhi targeted the Modi government and said that he did not fulfill his promise to provide employment to 2 crore people every year.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. कोरोना संकट हो या फिर चीन से सीमा विवाद. हर मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. अब उन्होंने बरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू करते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन 14 करोड़ लोगों को बेरोजगार कर दिया.

#RahulGandhi #NarendraModi #Unemployment

Recommended