ENG vs PAK 1st Test: Rory Burns fights with Pakistani fielders after getting out | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Pakistan draw first blood and it's Mohammad Abbas who has broken the opening stand. Naseem bowled a good opening over and Abbas at the other end has reaped its award. There's a war of words between the batsman and the Pakistani players as he walks off the field.

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच मैनचेस्टर में जारी है। इस मैच की दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 169 रन पर ऑलआउट हो गई। अब उसकी कुल बढ़त 276 रन की हो गई है और इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 277 रन की जरूरत है। इंग्लैंड टीम के लिए रोरी बर्न्स और डॉम सिबली ने ठीक ठाक शुरुआत की दोनों काफी संभल कर खेल रहे थे, पारी के 12 वें ओवर में रोरी बर्न्स का विकेट गिरा, आउट दिए जाने के बाद रोरी बर्न्स और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच मैदान पर जोरदार बहस देखने को मिली ।

#ENGvsPAK #1stTest #RoryBurns