मऊ: घाघरा नदी में नाव पलटने से पांच लोगों की मौत, एक की तलाश जारी

  • 4 years ago
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बुधवार को एक नाव अनियंत्रित होकर घाघरा नदी के बीच धार में पलट गई। इस हादसे में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक किशोरी लापता है। वहीं, पांच लोगों के शव मिलने के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। उधर, इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए।