शुरू हुआ Corona की दवा LY-CoV555 के तीसरे चरण का ट्रायल, इतने लोग लेंगे हिस्सा

  • 4 years ago
दुनियाभर में कोरना वायरस का कहर जारी है। दिन ब दिन इस वायरस की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना वायरस के प्रकोप से विश्व परेशान है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक करीब 7 लाख लोग मारे गए हैं और इस भयानक वायरस की चपेट में अबतक करीब 1 करोड़ 85 लाख लोग आ गए हैं। अलग-अलग देशों के वैज्ञानिक इस वायरस को काबू करने की कोशिश में लगे हैं, लगातार इसकी वैक्सीन बनाने को लेकर रिसर्च जारी है। कोरोना वायरस महामारी के बीच एक और अच्‍छी खबर सामने आई है। अमेर‍िका की दवा न‍िर्माता कंपनी इली लिली ने घोषणा की है कि उसने अपनी कोविड-19 की दवा LY-CoV555 के तीसरे चरण के ट्रायल की शुरुआत कर दी है। इस परीक्षण में अमेरिका का संक्रामक रोग संस्‍थान भी हिस्‍सा ले रहा है। जानकारी के मुताबिक इस तीसरे चरण के ट्रायल में 2400 लोग हिस्‍सा लेंगे।
#EliLilly #Liily #COVID19

Recommended