Ram Mandir Bhumi Pujan : पूजा करा रहे पंडित जी को पीएम मोदी ने दी ये दक्षिणा । Boldsky

  • 4 years ago
PM Narendra Modi laid the foundation stone for the Ram temple in Ayodhya on Wednesday. He performed Bhoomi Poojan rituals in Hanumangarhi after the darshan of Lord Bajrangwali and Ramlala. Panditji, who was conducting rituals with PM Modi in front of CM Yogi Adityanath, Governor Anandi Ben Patel and RSS Pramukh Mohan Bhagwat, was also very happy about this historic moment. it occurs. Where will we find such judges? The name of the wife of the yajna is Dakshina, a son is born by the combination of a man of yajna and wife of Dakshina, whose name is fruit.

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर के लिए आधार शिला रखी। उन्होंने हनुमानगढ़ी में भगवान बजरंगवली और रामलला के दर्शन के बाद भूमि पूजन अनुष्ठान किया। सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और आरएसएस प्रमख मोहन भागवत के सामने पीएम मोदी से अनुष्ठान करा रहे पंडित जी भी इस ऐतिहासिक पल को लेकर बेहद खुश थे।जब दक्षिणा की बारी आई तो पंडित जी ने कहा, किसी भी यज्ञ में दक्षिणा आवश्यक होती है। ऐसे जजमान कहां मिलेंगे हम लोगों को। यज्ञ की पत्नी का नाम दक्षिणा है, यज्ञ रूपी पुरुष और दक्षिणा रूपी पत्नी के संयोग से एक पुत्र की उत्पत्ति होती है, जिसका नाम है फल।

#PMModi #Ayodhya #RamMandir