अयोध्याः पीएम मोदी ने राममंदिर के लिए भूमि पूजा कर रखी राम मंदिर की आधारशिला

  • 4 years ago
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला के सामने साष्टांग प्रणाम कर दुआ मांगी। इसके बाद वे भूमि पूजन के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखी। इस कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित किया गया। कोरोना काल में हो रहे भूमि पूजन को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है। पीएम मोदी और बाकी अतिथि दो गज की दूरी छोड़कर बैठे हैं। सभी अतिथि और पुजारी पूजा के दौरान मास्क लगाए हुए हैं।