लेबनान के बेरूत में जोरदार धमाके से 3 मंजिल तक उछलीं कारें, 78 मौतें, PM मोदी ने जताया दुख

Bulletin

by Bulletin

344 views

लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार देर शाम तट के पास खड़े एक जहाज में भीषण विस्फोट हो गया। बताया जाता है कि ये जहाज पटाखों से भरा हुआ था, जिसके चलते ऐसा महसूस हुआ कि ये एक सोचा-समझा बम धमाका है। धमाका इतना भीषण था कि 10 किलोमीटर के दायरे में मौजूद घरों को नुकसान पहुंचा है। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि धमाके से कारें तीन मंजिल तक उछल गईं और पास मौजूद कई बिल्डिंग्स एक पल में धराशायी हो गईं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि 78 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और चार हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें से कई की हालत बेहद गंभीर बताई गई है। लेबनान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि शिपमेंट में 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट था। धमाका किसी भूकंप की तरह था। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 240 किलोमीटर तक धमक महसूस हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह ट्वीट के जरिए घटना पर दुख जताया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस धमाके को भयानक हमला करार दिया।