कई दिनों बाद खुले बैंको पर उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंस का हुआ उल्लंघन

  • 4 years ago
शामली के कांधला में ईद उल अजहा व रक्षाबंधन पर्व की छुट्टी के बाद खुले कस्बे के बैंकों पर मंगलवार को उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही जिसके चलते उपभोक्ताओं ने सोशल डिस्टेंस का जमकर उल्लंघन किया। स्थानीय बैंक कर्मचारी व स्थानीय पुलिस प्रशासन भीड़ रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। ईद उल अजहा व रक्षाबंधन की छुट्टी के चलते चल रहे बैंक बंद के बाद मंगलवार को कस्बे के बैंक खुलते ही बैंकों के बहार उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ ने जमकर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया। आपको बता दें कि शामली जिला अधिकारी जसजीत कौर सहित जिले के उच्च अधिकारी लगातार भीड़ इकट्ठी ना कर सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील कर रहे हैं। मगर कस्बे के बैंकों के बाहर लगातार बढ़ती भीड़ कोरोना वायरस जैसे संक्रमण को बढ़ावा दे रही है। और बैंक कर्मचारी सहित स्थानीय प्रशासन इस ओर अनजान है बैंकों के बाहर लगातार बढ़ती भीड़ नगर में कोरोना संक्रमण को दस्तक दे सकती है। पिछले दिनों भी कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक का एक कर्मचारी कोरोना  का शिकार हो गया था और बैंक लगातार कई दिन बंद रहा था। इसके बावजूद भी बैंक कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और बैंकों के बाहर लगातार भीड़ इकट्ठी कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन बैंकों के बाहर लगातार बढ़ रही भीड़ को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है।