अयोध्या जन्मभूमि पूजन में 2121 दीप जलाकर शामिल होगा कुंतेश्वर धाम

  • 4 years ago
अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि के पूजन के उल्लास में शामिल होगा कुंतेश्वर धाम। पौराणिक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कुंतेश्वर धाम में 5 अगस्त को शाम को 2121 दियों का होगा प्रज्वलन, अयोध्या की खुशी में शामिल होगा कुंतेश्वर धाम। कुंतेश्वर उत्थान सेवा समिति ने लिया निर्णय, सिरौलीगौसपुर के किन्तुर गांव में स्थित है पौराणिक महाभारत कालीन कुंतेश्वर मंदिर।