5100 मिट्टी के दिए का किया गया मुफ्त वितरण

  • 4 years ago
5100 मिट्टी के दिए का किया गया मुफ्त वितरण
#lockdown #coronavirus #corona #5100diye #vitran #sanstha
5 अगस्त का दिन 492 वर्षों के संघर्ष के बाद आया है जब श्री राम मंदिर निर्माण का कार्य अयोध्या में शुरू होगा। हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने बताया कि गांधी नगर तिराहे पर 5100 मिट्टी के दिए का मुफ्त वितरण किया गया। आगामी 5 अगस्त को सभी से 5 दिए जलाने की अपील की गई है।