‘मुंबई पुलिस नहीं चाहती कि सच्चाई सामने आए’: सुशांत के परिवार के वकील

  • 4 years ago
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा कि मुंबई पुलिस नहीं चाहती कि सच्चाई सामने आए, पटना एसपी विनय तिवारी मामले की जांच में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे और उन्हें क्वारंटाइन में भेज दिया गया। "लोगों को क्वारंटाइन में रखकर ऐसे मामले की जांच कैसे बाधित की जा सकती है? ऐसा लग रहा हैं कि मुंबई पुलिस किसी भी तरह से सच्चाई को सामने नहीं लाने नहीं देना चाहती। यदि क्वारंटाइन जारी रहा तो जाँच व्यर्थ होगी। सबूतों के साथ समझौता किया जायेगा," विकास सिंह। "मुझे लगता हैं इस मामले को सीबीआई के पास जाना चाहिए। यदि इसी तरह से मुंबई पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच में बाधा डालती रही तो परिवार के पास सीबीआई से मामले की जाँच कराने का एकमात्र रास्ता बचेगा। कल सुबह ही मैं आपको बता पाऊंगा। अगर सुशांत सिंह राजपूत के पिता फैसला लेते हैं तो हम सीबीआई जाँच के लिए जायेगे।