Jyotirling in India List with Name

  • 4 years ago
here are 12 jyotirling in India. List with name of all 12 jyotirling are described in this video.
Jyotirling in India List with Name, 12 Jyotirlinga map
ज्योतिर्लिंग इन इंडिया, लिस्ट विद नेम। श्रावण का महिना चल रहा है। प्रथा के अनुसार हर सोमवार को ब्रत रखे जा रहे है। ऐसे में, आज इस विडिओ के माध्यम से में हम 12 ज्योतिर्लिंग के बारे में जानकारी देने जा रहे है।

शिवपुराण के मुताबिक, एकबार सृष्टिकर्ता ब्रह्मा और जगतपालक विष्णु में विवाद हुआ कि उनमें श्रेष्ठ कौन है। तब उन दोनों का भ्रम समाप्त करने के लिए शिव एक महान ज्योति स्तंभ के रूप में प्रकट हुए, जिसकी दोनों किनारों को ब्रह्म जी और विष्णु जी नही खोज पाए। शिव जी का इस प्रकार ज्योति के रूप में प्रकट होने की अलग अलग भाग को ही ज्योतिर्लिंग कहा जाता है।

वैसे तो यह माना जाता है की कुल 64 ज्योतिर्लिंग होते है। परंतु इनमें से 12 को बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है। इन 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रत्येक भगवान शिव की विभिन्न अभिव्यक्तियाँ हैं तथा इन्हे देश के प्रमुख तीर्थ स्थान माना जाता है। आइए, एक एक करके सभी ज्योतिर्लिंग के विषय में चर्चा करते है।
If you are interested to learn article about Jyotirling in India list with name, you can visit at my blog site https://www.techtut.in/2020/07/jyotirling-in-india-list-with-name-12-jyotirlinga-map.html

For more videos : https://youtube.com/bwctechtips

Recommended