Pakistan cricket Team celebrates Bakrid in Manchester ahead of Test Series | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Pakistan cricket team is in England for their bilateral series with the home side. The visiting team is in Derby and will move to Manchester before the first Test on August 05. Meanwhile, the Pakistan cricket team players celebrated Eid ul-Adha or Eid al-Adha in UK together and the photos were shared by the Pakistan Cricket Board (PCB) on its social media channels. Pakistan arrived in the UK earlier this month.

अपने परिवार से दूर पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने ईद मना ली है. ईद की तस्वीर भी पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों ने शेयर की है. जिसमें सभी कुर्ता पजामे में नजर आ रहे हैं. आपको बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम ने मैनचेस्टर में ईद का जश्न मनाया जिसकी तस्वीरें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की. साथ में टीम के कोच और सपोर्ट स्टाफ भी नजर आ रहे हैं. खिलाड़ियों ने नमाज के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी और तस्वीरें खिंचवाई. हालांकि इस बीच फैंस ने पाकिस्तानी टीम को यह कहकर ट्रोल कर दिया कि कोरोना के खौफ के बीच कोई भी खिलाड़ी मास्क पहने नहीं दिख रहा है.

#Pakistan #PAKvsENG #Bakrid

Recommended