खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही

  • 4 years ago
            शाजापुर  31 जुलाई 2020/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शुजालपुर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शुजालपुर के मार्गदर्शन में तहसील अवंतिपुर बड़ोदिया के ग्राम शंभुपुरा के भूमि सर्वे क्रमांक 352, 355/3, 356/1, 350 की भूमि पर अवैध रूप से भंडारित खनिज रेत के संबंध में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जाँच कर लगभग 1100 घ.मी. अवैध भंडारित रेत मौके से जप्त कर खनिज की सुरक्षा की दृष्टि से उक्त खनिज मात्रा पुलिस थाना अवंतिपुर बड़ोदिया की सुपुर्दगी में रखवाकर अवैध भंडारणकर्ताओं के विरूद्ध मध्यप्रदेश रेत (खनन, परिवहन, भंडारण एवं व्यापार) नियम 2019 के नियम 20 के उपनियम के अंतर्गत अवैध रेत खनिज भंडारण का प्रकरण दर्ज किया गया।

      खनिज के अवैध उत्खनन/परिवहन/भंडारण पर निरंतर राजस्व, पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।