24 घंटे में 52000 से ज्यादा कोरोनावायरस केस, MP में Mask पर राजनीति

  • 4 years ago
देश में कोरोना ने और पकड़ी रफ्तार 24 घंटे में सामने आए 52 हजार से अधिक केस 10 लाख से अधिक हुए स्वस्थ एक दिन में 775 की मौत l विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि देश में हर दिन कोविड-19 की करीब 5 लाख जांच की जा रही है और अगले 1-2 महीने में यह दोगुनी हो जाएगी।


कोविड-19 से मुकाबले के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (ICMR) की प्रौद्योगिकी पर एक संग्रह को जारी करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि देश में ठीक होने की दर 64 प्रतिशत से अधिक है और मृत्यु दर 2.2 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने वायरस से निपटने में चिकित्सा बिरादरी के साथ योगदान दे रहे वैज्ञानिक समुदाय की भी सराहना की।


हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी को आया था और 6 महीने हो चुके हैं, लेकिन लड़ाई अब भी जारी है। विशाल देश और बड़ी आबादी होने के बावजूद हर मोर्चे पर वायरस के खिलाफ कामयाबी से निपटा गया है।