अब श्रीलंका शुरू करेगा लंका प्रीमियर लीग, अगस्त में शुरू होगा पहला सीजन

  • 4 years ago
IPL, BBL, CPL, PSL, BPL के बाद अब LPL भी आने वाला है. जी हां, Sri Lanka Cricket ने कहा है कि Lanka Premier League का पहला सीजन इसी साल 28 अगस्त से शुरू होगा. बोर्ड ने सोमवार को अपनी कार्यकारी समिति की बैठक में टूर्नामेंट को मंजूरी दी. टूर्नामेंट में 5 टीमें भाग लेंगी जो कुल 23 मैच खेलेंगी. लंका प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट का आयोजन 28 अगस्त से 20 सितंबर 2020 तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट के सभी मैच Sri lanka के कुल 4 स्टेडियम में ही खेले जाएंगे.

Recommended