विद्युत बिलों का भुगतान चैक के माध्यम से स्वीकार नहीं होगा

  • 4 years ago
शाजापुर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इन्दौर के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कंपनी द्वारा 01 अगस्त 2020 से चैक के माध्यम से विद्युत बिलों का भुगतान स्वीकार नहीं किया जायेगा। अधीक्षण यंत्री श्री आबिद शेख ने बताया कि जिले में प्रतिमाह लगभग 30 से 40 उपभोक्ताओं के चैक बाउन्स हो जाते हैं एवं इनकी राशि वसूली की प्रक्रिया में लगभग डेढ़ माह का समय अतिरिक्त लगता है, जिससे काफी अधिक समस्यांए उत्पन्न होती है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में चैक बाउन्स होने के मामले बढ़ने के बाद यह निर्णय कंपनी प्रबंधन द्वारा लिया गया है कि अब उपभोक्ताओं का अगस्त-2020 से चैक द्वारा भुगतान स्वीकार नहीं किया जायेगा। उपभोक्ता एमपी ऑनलाईन, पेटीएम, फोन-पे, गूगल-पे तथा कंपनी की वेबसाईट www.mpwz.co.in पर जाकर विद्युत बिल का भुगतान कर सकते हैं।

Category

🗞
News

Recommended