India has received five Rafale aircraft in the first batch. All the aircraft are flying to India from France. After a continuous seven-hour journey on Sunday, the aircraft landed at the Al Dafra airbase of the United Arab Emirates. Now Rafale planes have taken off from Al-Dafra and now they have no halt in between. He will reach India directly on Wednesday. After flying from Al-Dafra, Rafael was refueled at an altitude of 30 thousand feet in the air on the way. The Indian Air Force has shared pictures of refueling in flying planes on Twitter.
भारत को पहली खेप में पांच राफेल विमान मिल चुके हैं. सभी विमान फ्रांस से उड़ान भरकर भारत आ रहे हैं. रविवार को लगातार सात घंटे की यात्रा के बाद ये विमान संयुक्त अरब अमीरातके अल दफ्रा एयरबेस पर उतरे थे. अब राफेल विमानों ने अल दफ्रा से उड़ान भर ली है और अब उनका बीच में कहीं हॉल्ट नहीं है. वो सीधे बुधवार को भारत पहुंचेंगे. अल दफ्रा से उड़ान भरने के बाद रास्ते में राफेल में हवा में 30 हजार फीट की ऊंचाई पर ही ईंधन भरा गया. भारतीय वायुसेना ने उड़ते हुए विमानों में ईंधन भरे जाने की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं.
#RafaleAirRefuelling #Rafale #oneindiahindi
भारत को पहली खेप में पांच राफेल विमान मिल चुके हैं. सभी विमान फ्रांस से उड़ान भरकर भारत आ रहे हैं. रविवार को लगातार सात घंटे की यात्रा के बाद ये विमान संयुक्त अरब अमीरातके अल दफ्रा एयरबेस पर उतरे थे. अब राफेल विमानों ने अल दफ्रा से उड़ान भर ली है और अब उनका बीच में कहीं हॉल्ट नहीं है. वो सीधे बुधवार को भारत पहुंचेंगे. अल दफ्रा से उड़ान भरने के बाद रास्ते में राफेल में हवा में 30 हजार फीट की ऊंचाई पर ही ईंधन भरा गया. भारतीय वायुसेना ने उड़ते हुए विमानों में ईंधन भरे जाने की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं.
#RafaleAirRefuelling #Rafale #oneindiahindi
Category
🗞
News