मां राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में हुआ रोग नाशक और महामारी नाशक यज्ञ

  • 4 years ago
शाजापुर में सीएम शिवराज के लिए विश्वप्रसिद्ध माँ राज राजेश्वरी मंदिर पर हुआ रोगनाशक, महामारी नाशक यज्ञ, पूर्व विधायक और भाजपाइयों ने दी यज्ञ आहुतियां मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शाजापुर में उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना के लिए यज्ञ हवन और पूजन किया गया। यह आयोजन शाजापुर के विश्वप्रसिद्ध माँ राज राजेश्वरी मंदिर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना को लेकर रोगनाशक, महामारी यज्ञ का आयोजन हुआ । मंदिर के पुजारी आशीष नागर ने बताया कि यज्ञ में रोग नाशकमंत्र और महामारी मंत्र की 108 आहुतियां दी गई। यह आयोजन शाजापुर के पूर्व विधायक अरुण भीमावद के द्वारा अपने समर्थकों के साथ किया गया। पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोनावायरस महामारी के बीच भी प्रदेश के विकास के लिए सतत कार्यरत रहे। इसी दौरान उन्हें कोरोना से संक्रमित बीमारी ने उन्हें जकड़ लिया, कोरोना जैसी बीमारी का नाश हो और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जल्द स्वस्थ हो और प्रदेश के विकास में अपने काम को शुरू करें इसको लेकर यज्ञ किया गया है। रोग नाशक यज्ञ में इन्होंने दी आहुतियां। विश्व प्रसिद्ध माँ राजराजेश्वरी मंदिर में हुए रोग नाशक एवं महामारी नाशक यज्ञ में भारतीय जनता पार्टी के शाजापुर पूर्व विधायक अरुण भीमावद, नगर मंत्री पंडित आशीष नागर, पार्षद प्रतिनिधि राहुल परमार, कार्यालय मंत्री सतीश पाटीदार, पार्षद प्रतिनिधि गोविंद नायक आदि ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जल्द स्वस्थ होने के लिए यज्ञ में आहुतियां दी। 

Recommended